दोस्तों बचपन में आपने भूत प्रेतों के बारे में काफी शायद सुना होगा, शायद बचपन में लोग आप को डराते भी होंगे कि यहां मत जाओ वहां मत जाओ नहीं तो भूत पकड़ लेगा चुड़ैल उठाकर ले जाएगी बचपन की वह ज्यादातर बातें तो हंसी मजाक के लिए होती थी लेकिन आज मैं आपको भारत की कुछ ऐसी भूतिया जगह के बारे में बताने जा रहा हूं, जिन्हें कभी मजाक में नहीं लिया जा सकता क्योंकि यह जगह ऐसी है जहां एक नहीं दो नहीं बल्कि सैकड़ों लोगों को भूतिया अनुभव हुए हैं|
भारत की सबसे भूतिया जगह/ India's Most Haunted Places
(1). भानगढ़ का किला(राजस्थान)
भानगढ़ का किला राजस्थान के जयपुर और अलवर के बीच में पड़ता है| भानगढ़ का किला भारत की सबसे डरावनी जगह में से एक माना जाता है| यह जगह के बारे में लोगों का कहना है कि रात 12:00 बजे के बाद यहां पर भूतों का डेरा लगता है और यहां पर कोई भी रात नहीं गुजार सकता| क्योंकि यहां पर 8:00 बजे तक जो भी रात को रुका है उसकी सुबह मौत हो जाती है, भानगढ़ के इस किले के ऊपर कई सारे टीवी सीरियल ही बन चुके हैं कई सारी वीडियो भी यूट्यूब पर अपलोड है|
भानगढ़ का किला भूतिया कैसे बना इसका इतिहास
:
लोगों के मुताबिक 16 शताब्दी की बात है भानगढ़ में एक तांत्रिक रहा करता था, जिसका नाम सिंधिया था उसको भानगढ़ की खूबसूरत राजकुमारी रत्नावली के साथ प्रेम हो गया था|
तांत्रिक उस राजकुमारी रत्नावली को पाने के लिए कुछ भी करना चाहता था| 1 दिन राजकुमारी की सहेली राजकुमारी के लिए बाजार में इत्र लेने गई, लेकिन लौटते वक्त तांत्रिक ने उसमे काला जादू कर दिया ताकि राजकुमारी उसको लगाते ही उसके वश में आ जाए,
पर राजकुमारी को किसी तरह से उस टोटके के बारे में पता चल गया और राजकुमारी ने उस इत्र की शीशी को बाहर फेंक दिया और वह जाकर पत्थर की चट्टान पर लगी और फूट गई| इत्र पत्थर पर लगते ही पत्थर तांत्रिक की तरफ बढ़ने लगा, पत्थर की चट्टान लुढ़कते लुढ़कते तांत्रिक की तरफ बड़ी और उसके ऊपर चढ़ गयी और उसे कुचल कर रख दिया तांत्रिक बहुत क्रोधित हो उठा और उसने मरते-मरते श्राप दिया कि भानगढ़ पूरा तबाह हो जाएगा और यहां मरने वालों की कभी मुक्ति नहीं मिलेगी जल्दी उसका श्राप सच साबित हो गया और भानगढ़ किला खंडहर में तब्दील हो गया|
आज भी लोगों का यहां पर मानना है कि जो लोग यहां मरे थे उन सब की आत्मा आज भी भानगढ़ में भटक रही है और काफी लोगों की रात के समय रुकने से मौत भी हो गई है|
(2). दिल्ली का कैंट एरिया
भारत की राजधानी में स्थित दिल्ली की एक ऐसी भूतिया जगह है "दिल्ली कैंट" दिल्ली वासियों का मानना है कि कि इस एरिया में ऐसा कहा जाता है कि रात के समय एक लड़की लिफ्ट मांगती है और जो कोई भी उस लड़की को लिफ्ट दे देता है उसके साथ अनहोनी या कोई दुर्घटना जरूर होती है, और अगर आप उस लड़की को लिफ्ट नहीं देते हैं तो वह लड़की आपके पीछे-पीछे बहुत तेज स्पीड में भागती है और कुछ ना कुछ आपके साथ अनहोनी जरूर हो जाती है,
दिल्ली के इस इलाके में लोगों ने कई बार एक सफेद साड़ी पहने हुए एक महिला को लिफ्ट मांगते हुए देखा है|
दिल्ली में काफी बार इस लड़की के लिफ्ट मांगने के बारे में एक्सीडेंट हो चुका है, लोगों का कहना है जिनके साथ एक्सीडेंट हुआ है कि वह कार से जा रहे थे उनके साथ किसी ने लिफ्ट मांगी और उन्होंने लिफ्ट देने से इंकार कर दिया तो वह सफेद साड़ी पहनी हुई औरत उनकी कार की स्पीड से आगे निकल कर उनके सामने अचानक आ जाती है और दुर्घटना हो जाती है|
(3). शनिवारवाड़ा किला (पुणे)
इस किले मैं कई बार लोगों के चिल्लाने, करहाने की आवाजें सुनाई देती है, यहां पर पहले पेशबाओं का अधिकार था उस समय पर पेशबाओं के राजकुमार नारायण नामक बालक को उसकी चाची के कहे जाने पर हत्या करवा दी गई थी तब से लेकर आज तक उस राजकुमार की आत्मा यही शनिवारवाड़ा किला में भटक रही है रात को यहां पर डरावनी चीखे आवाज सुनाई देती है, दिल दहलाने वाली आवाजें सुनकर हर किसी की रूह कांप जाती है, चांदनी रात में यह जगह सबसे ज्यादा अधिक डरावनी और भयानक हो जाती है|
(4). राज किरन होटल (मुंबई)
राज किरण होटल जो कि मुंबई के लोनावाला में है, लोगों का कहना और मानना है कि इस होटल में एक कमरा है जो आत्माओं के पूरे संपर्क और उनके चपेट में है, इस डर के वजह से यहां पर कोई भी रहने की हिम्मत नहीं जुटा पाता| कुछ लोगों ने यहां रहने की कोशिश करी तो उनका कहना है कि रात को सोते समय अचानक उनकी चादर को कोई खींचता है और अजीबोगज़ीब आवाजें सुनाई देती है किसी के चीखने की आवाज आती है कभी कबार लोगों को घायल करने की भी कोशिश की गई है|
(5). बृजराज भवन (कोटा)
यहां पर 1857 में लड़ाई के दौरान एक ब्रिटिश सैन्य अफसर की हत्या हो गई थी, उस अफसर की आत्मा आज भी रात के समय यहां पर भटकती है इस जगह के बारे में लोगों का कहना है कि वैसे तो यह आत्मा किसी को परेशान तंग नहीं करती है लेकिन अगर रात में चौकीदार पहरा देते देते सो जाता है तो वह से जोर से थप्पड़ मार कर जगा देती है|
(6). डॉ हिल्स (पश्चिम बंगाल)
डॉ हिल्स में कई घना जंगल है जहां पर कई सारी लोगों की मौत हो चुकी है स्थानीय लोगों के मुताबिक यहां पर वह पैरानॉर्मल एक्टिविटीज को महसूस करते हैं|
(7). GP Block (मेरठ)
जीपी ब्लॉक के बारे में कई भूतिया घटनाएं सामने आती है, जीपी ब्लॉक डरावनी जगह में से एक जगह मानी जाती है, लोग बागो ने अक्सर इस जगह पर डबल स्टोरी बिल्डिंग की छत पर चार लड़के बीयर पीते हुए देखे जाते हैं और वहां जाने पर कोई नहीं होता कभी-कभी यहां पर लोगों ने लाल कपड़े पहने कुछ लड़कियों को भी देखा है|
0 Comments
please do not enter any spam link in the comment box.